चाल चक्र में आज हम आपको बातएंगे कैसे करेगा बच्चा उन्नति- जानिये उपाय राशी अनुसार. मेष राशी वालों के बच्चों की बात करें तो उनके माता पिता को बच्चे को नित्य प्रातः भगवान सूर्य का दर्शन करवाना चाहिए और उसे गुड़ खिलाना चाहिए. इसके अलावा वृष राशी वालों को माँ बाप को बच्चे को नित्य प्रातः तुलसी के दो पत्ते खिलाने चाहिए. साथ ही बच्चे को लाल रंग से परहेज करवाना चाहिए. मिथुन राशी- अगर बच्चा मिथुन राशी का है तो बच्चे को हनुमान चालीसा पढने और सुनने का अभ्यास करवाना चाहिए साथ ही बच्चे को हल्की सुगंध का प्रयोग करवाना चाहिए.