चाल चक्र में जानें जन्म तारीख से अपने रोजगार के बारे में. अगर आपकी जन्मतारीख 01, 10, 19 या 28 हो तो आपका संबंध सूर्य और मंगल से माना जाता है. आपके लिए प्रशासन, चिकित्सा, तकनीक का क्षेत्र उत्तम होता है. लकड़ी और औषधि का व्यवसाय भी आपके लिए अनुकूल होता है. अगर रोजगार में समस्या है तो ताम्बा धारण करें. नित्य प्रातः सूर्य को जल जरूर अर्पित करें.