चालचक्र के इस एपिसोड में आज बात होगी चंद्रमा के जीवन पर प्रभाव की. चंद्रमा व्यक्ति के मन और सोच को प्रभावित करता है. तनाव का होना न होना चंद्रमा पर ही निर्भर करता है. यह व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थितियां पैदा करता है. इसके अलावा बात होगी राशियों के सटीक भविष्यवाणी की और क्या है आज का शुभ पहर?