चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कि कांच मुख्य रूप से शुक्र से संबंध रखता है पर इसके अलग-अलग रंग इसको अन्य ग्रहों से भी जोड़ते हैं. इसके अंदर के रंग इसके प्रभाव में अंतर पैदा करते हैं. कांच जितना ही ज्यादा पारदर्शी होगा उतना ही ज्यादा शुक्र के निकट होगा. कांच की वस्तुओं का प्रयोग शुक्र पर सीधा असर डालता है.
Today Chal Chakra show will tell about the connection of glass and planets.