चाल चक्र में आज बात करेंगे हनुमान जी के जन्मोत्सव के महत्व की. हनुमान जी का प्राकट्य चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हुआ था. हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना करने का प्रावधान है. ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं. इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से हम ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं. शिक्षा,विवाह के मामले में सफलता और कर्ज - मुकदमे से मुक्ति के लिए यह दिन अति विशेष होता है.