चाल चक्र में आज आपको बताएंगे भगवान नृसिंह की महिमा के बारे में. भगवान नृसिंह, श्रीहरि विष्णु के पांचवे अवतार हैं. अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने नृसिंह अवतार लिया था. इनका प्राकट्य खम्बे से गोधूली वेला के समय हुआ था. भगवान नृसिंह , श्रीहरि विष्णु के उग्र और शक्तिशाली अवतार माने जाते हैं. इनकी उपासना करने से हर प्रकार के संकट और दुर्घटना से रक्षा होती है. हर प्रकार से मुक़दमे,शत्रु और विरोधी शांत होते हैं. तंत्र - मंत्र की बाधाएं भी समाप्त होती हैं.