चाल चक्र में आज आपको बताएंगे होली पर रंगों से कैसे बदलेगी किस्मत और क्या है होली का महत्व और इसकी परंपरा?. होली का पर्व भक्त प्रहलाद की भक्ति और भगवान द्वारा उसकी रक्षा, के स्वरुप में मनाया जाता है. इस त्यौहार का सम्बन्ध भगवान शिव और भगवान कृष्ण दोनों से ही माना जाता है. भगवान शिव का भस्माभिषेक होता है और उनका पूर्ण श्रृंगार किया जाता है. जबकि कृष्ण के साथ रंग और फूलों की होली खेली जाती है. तंत्र की मान्यताओं के अनुसार यह आध्यात्मिक पर्व है.