चाल चक्र में आज आपको बताएंगे देवोत्थान एकादशी पर राशि अनुसार क्या उपाय करें. सबसे पहले बात होगी मेष राशि वालों की. मेष- श्री हरि के चरणों का दर्शन करें और गुड़ का भोग लगाएं और खाएं. वृष- भगवान को पंचामृत का भोग लगाएं, ग्रहण करें. मिथुन- भगवान कृष्ण की पूजा करें, तुलसी दल का सेवन करें. कर्क- भगवान को सफ़ेद चन्दन अर्पित करें, स्वयं भी लगाएं. सिंह- भगवान को शुद्ध जल अर्पित करें, पूरे घर में जल का छिड़काव करें. कन्या- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, शंख ध्वनि करें.