चाल चक्र में आज आपको बातएंगे किस राशि के लिए प्रेम कितना भाग्यशाली होता है. मेष राशि की अगर बात करें तो इस राशी के लोगों को जल्दी प्रेम होता है, पर प्रेम में स्थिरता नहीं रहती. चंचल मन के कारण बार बार भटकाव होता रहता है. अगर भटकाव न हो तो प्रेम इनके लिए भाग्यशाली होता है. इनका प्रेम कर्क, तुला और वृष राशि के साथ उत्तम होता है. इस राशी के लोगों को प्रेम होता देर में है, परन्तु बड़ी स्थिरता और मजबूती होती है. इनको प्रेम के मामले में अक्सर तक़लीफ़ का सामना करना पड़ता है. इनका प्रेम सिंह ,वृश्चिक और कुम्भ राशि के साथ उत्तम होता है.