नवरात्रि में भी देवी के तीन स्वरूपों- मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और मां काली की विशेष पूजा की जाती है. नवरात्रि के मध्य में माँ सरस्वती की पूजा की जाती है और इस पूजा से ज्ञान विद्या बुद्धि का वरदान मिलता है. इसके अलावा संगीत, कला और आध्यात्म का आशीर्वाद भी इस काल में लिया जा सकता है. अगर कुंडली में विद्या बुद्धि का योग नहीं है या शिक्षा की बाधा का योग है तो नवरात्रि में माँ सरस्वती की पूजा से उसको ठीक किया जा सकता है. विद्यार्थी नवरात्रि में खासतौर पर सप्तमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करें तो बहुत सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. चाल चक्र में जानेंगे कि आज के दिन किस तरह से मां सरस्वती की पूजा की जाती है और इस दौरान किन बातों को ध्यान रखा जाएगा.
Three Goddess Maa Laxmi, Maa Saraswati and Maa Kali, are worshipped in Navaratri. Maa Saraswati is worshipped on the 7th day of Navaratri to get blessings of wisdom, Knowledge and intelligence. Today in our show Chaal Chakra, horoscore reader Pandit Shailendra Pandey will tell you the right way to please Goddess Saraswati and what precautions that should be take during this.