चाल चक्र में आज आपको बताएंगे चोट चपेट के लिए ज्योतिष में कौन से ग्रह जिम्मेदार हैं?. किसी भी तरह की दुर्घटना के लिए सबसे पहले चन्द्रमा को देखना होगा. इसके बाद राहु केतु की स्थिति को समझना होगा. अगर इसमें सूर्य या मंगल की भूमिका हो तो व्यक्ति चोट का शिकार हो जाता है. शनि मंगल से ये दुर्घटना काफी ज्यादा हो जाती है. चोट के समय जिस राशि का प्रभाव ज्यादा होता है, शरीर के उसी हिस्से में चोट ज्यादा आ जाती है.