चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कलावा और उसके महत्व के बारे में. कलावा तीन धागों से मिलकर बना हुआ होता है. आम तौर पर यह सूत का बना हुआ होता है. इसमे लाल पीले और हरे या सफ़ेद रंग के धागे होते हैं. यह तीन धागे त्रिशक्तियों (ब्रह्मा , विष्णु और महेश) के प्रतीक माने जाते हैं. हिन्दू धर्म में इसको रक्षा के लिए धारण किया जाता है. मानते हैं कि जो कोई भी विधि विधान से रक्षा सूत्र या कलावा धारण करता है , उसकी हर प्रकार के अनिष्टों से रक्षा होती है.