चाल चक्र में आज जानेंगे कैसे दूर होंगी चंद्रमा की समस्याएं. नवग्रहों में सूर्य के बाद, ज्योतिष में महत्वपूर्ण ग्रह है चंद्रमा. ज्योतिष में चंद्रमा के बिना कोई गणना नहीं की जा सकती. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से चंद्रमा गुरुत्वाकर्षण शक्ति और सारी पृथ्वी के चल तत्व को नियंत्रित करता है. ये पृथ्वी के सर्वाधिक निकट है. चंद्रमा पृथ्वी को सीधे तौर से प्रभावित करता है. चंद्रमा पर घटने वाली हर छोटी-बड़ी घटना का पृथ्वी पर प्रभाव पड़ता है.