चाल चक्र में आज आपको बताएंगे लक्ष्मी प्राप्ति की पांच वस्तुओं के बारे में. ख मुख्य रूप से एक समुद्री जीव का ढांचा होता है. पौराणिक रूप से शंख की उत्पत्ति समुद्र से मानी जाती है. कहीं कहीं पर इसको लक्ष्मी जी का भाई भी मानते हैं. कहते हैं जहां शंख होता है वाहन लक्ष्मी जरूर होती हैं. मंगल कार्यों के अवसर पर और धार्मिक उत्सवों में इसको बजाना शुभ माना जाता है. शंख कई प्रकार के होते हैं पर मुख्य रूप से बाईं ओर खुलने वाले (वामावर्ती) शंख प्रचलन में दिखते हैं. मध्यावर्ती शंख और दक्षिणावर्ती शंख दुर्लभ होते हैं और इनकाप्रयोग विशेष लाभदायक माना जाता है. पूजा के स्थान पर सफ़ेद रंग का शंख रखने और प्रयोग करने से लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.