चाल चक्र में आज आपको बताएंगे मंगल दोष और इसका हर राशि के प्रभाव के बारे में. इसके अलावा बात होगी, आपके राशियों की. मेष राशी- मंगल दोष आम तौर पर इस राशी के लिए बाधक नहीं होता. इस कारण रिश्तों को समझने और समझाने में समस्या आती है और विवाह तय हो नहीं पाता .वृष राशी- मंगल दोष होने पर इस राशी में विवाह में थोड़ी देर हो जाती है. पर विवाह आम तौर पर उत्तम होता है. मिथुन राशी- मंगल दोष होने से इस राशी के लोगों के लिए काफी समस्या पैदा हो जाती है. विवाह में विलम्ब तो होता ही है , रिश्ते बार बार बिना कारण के तय नहीं हो पाते या समझ ही नहीं आते. कर्क राशी- मंगल दोष यहाँ आम तौर पर नकारात्मक नहीं होता. यहाँ व्यक्ति बिना कारण विवाह टालता रहता है और विवाह में विलम्ब हो जाता है. सिंह राशी- मंगल दोष इस राशी के लिए भी नकारात्मक नहीं होता. यहाँ मंगल दोष होने पर व्यक्ति के पास खूब सारी संपत्ति होती.