चाल चक्र में आज आपको बताएंगे मंगल सामान्य रूप से जीवन में कैसे प्रभाव डालता है. मंगल ग्रहों में, सेनापति माना जाता है. शक्ति, ऊर्जा, आत्मविश्वास और पराक्रम का स्वामी है. इसका मुख्य तत्त्व अग्नि तत्व है और इसका मुख्य रंग लाल है. ताम्बा इसकी धातु है, और इसका अनाज, जमीन और जमीन से निकलने वाली चीजों पर मंगल का ही प्रभाव होता है. मेष और वृश्चिक इसकी राशियां हैं. मंगल मकर राशी में सबसे ज्यादा मजबूत होता है और कर्क राशी में सबसे ज्यादा कमजोर. मंगल जीवन में किस किस तरह की समस्याएं पैदा करता है?