चाल चक्र में आज आपको बताएंगे अलग-अलग राशियों पर मंगल के प्रभाव के बारे में. मेष राशि वालों के लिए मंगल आयु और नौकरी का कारक है. इनके लिए यह वाद-विवाद की स्थिति पैदा करता है और शत्रुओं पर असर डालता है. इस राशि वालों को नित्य प्रातः हनुमान जी की उपासना जरूर करनी चाहिए. वृष राशि वालों के लिए मंगल वैवाहिक जीवन का कारक होता है. इनके जीवन का सहयोग भाव मंगल के पास ही होता है. इनको हर मंगलवार को धर्मस्थान पर जरूर जाना चाहिए.
Today in the Chal Chakra Show we will tell about the effect of Mars on different Zodiac. People of this Zodiac sign must worship Hanuman ji on a daily basis.