चाल चक्र में आज आपको बातएंगे मंगल के राशि परिवर्तन का मामला क्या है? मंगल अभी तक धनु राशि में थे. अब मंगल 02 मई को मकर राशि में जा रहे हैं. यहां पर मंगल केतु के साथ होंगे. यहां मंगल काफी ज्यादा मजबूत होंगे और बहुत सारे विशेष परिणाम देंगे. राजनैतिक और सामाजिक मामलों पर इसके बड़े असर पड़ेंगे. यह राशियों पर भी असर डालेगा और समाज पर भी.