चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कैसे घर में सीलन और धूल आपकी किस्मत बिगाड़ रही है. घर में अचानक सीलन आने लगे तो समझना चाहिए कि शनि की स्थिति ठीक नहीं है. घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य ख़राब होता है, मुकदमेबाजी और कर्जों की नौबत आ जाती है. बिना कारण के मानसिक तनाव बढ़ता जाता है. इससे बचने के उपाय. घर में पर्याप्त सूर्य के प्रकाश की व्यवस्था करें. घर की महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करें. नित्य प्रातः और सायंकाल पूजा स्थल पर दीपक जलाएं.