इस बार चंद्र ग्रहण सात अगस्त को है. इस दिन रक्षाबंधन भी है. चाल चक्र में आज इसी पर चर्चा होगी. इसके सूतक का आरम्भ - दोपहर 01.50 से होगा. ग्रहण काल की शुरुआत - रात्रि 09.20 से होगी. ग्रहण अपने चरम सीमा पर होगा - रात्रि 11.50 पर ग्रहण की समाप्ति - रात्रि 02.20 पर होगी. चंद्र ग्रहण भारत, एशिया यूरोप, उतरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका अफ्रीका, हिंद महासागर, प्रशांत, अटंलाटिक, आर्कटिक व अंटार्कटिका के ज्यादातर भागों में दिखाई देगा. जहां पर नहीं दिखेगा वहां पर किसी भी प्रकार की वर्जना नही होगी. अन्य जगहों पर ग्रहण की सावधानियों का पालन करना चाहिए.