चाल चक्र में आज आपको बताएंगे माता-पिता के सुख का ग्रहों से क्या संबंध है. किसी भी कुंडली में सूर्य पिता के बारे में बताता है. इसके अलावा कुंडली का नवां और दसवां भाव भी पिता से सम्बन्ध रखता है. चन्द्रमा से माता की स्थिति देखी जाती है. चतुर्थ भाव से भी माता की स्थिति स्पष्ट होती है. इन ग्रहों या स्थानों के मजबूत होने माता पिता का सुख मिल जाता है.