चाल चक्र में आज आपको बताएंगे किस ग्रह से कौन सा विषय मजबूत होगा. सबसे पहले गणित की बात करते हैं. गणित एक कठिन विषय माना जाता है. इसकी अच्छी जानकारी के लिए बुध का मजबूत होना जरूरी है. कुछ हद तक मंगल का ठीक होना भी जरुरी है. अगर गणित में कमजोरी है तो बुध के मंत्र का जाप करें. नियमित रूप से गणेश जी को दूब चढ़ाएं. अगर अग्रेजी की बात करें तो सामान्यतः विदेशी भाषा माना जाता है. अंग्रेजी भाषा की अच्छी जानकारी के लिए शनि का मजबूत होना जरूरी है. कुछ अंशों में केतु का बेहतर होना भी जरुरी है. अगर अंग्रेजी में समस्या है तो शनि मंत्र का जाप करें. प्रातः पीपल के पौधे में जल डालें और शाम को पीपल के नीचे दीपक जलाएं.