चाल चक्र में आज आपको बताएंगे शनि और बुध के अस्त होने से क्या मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सूर्य, शनि के निकट पहुंचता जा रहा है और इस प्रभाव के कारण शनि 05 दिसंबर से अस्त हो रहा है बुध 06 दिसंबर से अस्त हो रहा है. शनि के अस्त होने से दुनिया भर में लोगों का स्वास्थ्य और रोजगार प्रभावित होगा. बुध के अस्त होने से आर्थिक चीज़ों में उतार चढ़ाव होगा. सामान्यतः शनि प्रधान लोगों को नुक्सान होगा और बृहस्पति प्रधान लोगों को लाभ होगा.