चाल चक्र में आज आपको बताएंगें कैसे शनि की कृपा प्राप्त की जा सकती है. अगर आपके साथ बार बार दुर्घटना घट रही हो. तो शनि जयंती को शाम को एक लोहे का छल्ला बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करें. सरसों के तेल में देखकर अपनी छाया का दान करें. इसके बाद "ॐ शं अभयहस्ताय नमः" का जप करें. अगर आपकी नौकरी या रोजगार में समस्या आ रही हो. शनि जयंती को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल के नौ दीपक जलाएं. इसके बाद वृक्ष की नौ परिक्रमा करें.परिक्रमा के बाद शीघ्र रोजगार की प्रार्थना करें.