चाल चक्र में आज बात होगी आखिर बच्चों का पढ़ाई में मन क्यों नहीं लगता. वो कौन से ग्रह है जिससे बच्चों का मन पढ़ाई से हट जाता है. इसके लिए सबसे ज्यादा दो ग्रह जिम्मेदार होता हैं. एक चंद्रमा और दूसरा बुध. इसके बाद सूर्य और मंगल की स्थिति देखी जाती है. कुंडली का दूसरा, चौथा और पांचवां भाव भी महत्वपूर्ण होता है. व्यक्ति का खान-पान और परिवेश भी मन को एकाग्र करने में बड़ी भूमिका निभाता है. इन सबको देखकर ही व्यक्ति के मन को एकाग्र किया जा सकता है. खाने में फलों का खूब प्रयोग करें. ड्राई फ्रूट (मेवे) भी लाभकारी होंगे. खाना खाते समय चेहरा उत्तर दिशा की ओर रखें. सप्ताह में एक दिन उपवास भी रखें तो अच्छा होगा.