चाल चक्र में आज आपको बताएंगे सूर्य के राशि परिवर्तन से सावधान रहने की क्यों जरुरत है और क्या है सूर्य के राशि परिवर्तन का मामला? सूर्य देव 15 जून को प्रातः लगभग 05.30 पर मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इस राशि में सूर्य की स्थिति उत्तम मानी जाती है. पर इस बार सूर्य के साथ मंगल भी विद्यमान हैं और इनपर शनि की दृष्टि भी है. सूर्य और मंगल के साथ शनि का ये सम्बन्ध राजनैतिक और सामजिक रूप से समस्याएं दे सकता है. विपरीत स्वभाव के ग्रहों का सम्बन्ध विचित्र परिणाम पैदा करेगा.