चाल चक्र में आज बात करेंगे, आने वाले पर्व महाशिवरात्रि की. बताएंगे की भगवान शिव की असीम कृपा आप पर कैसे हो जाए. इसके लिए जानिए, महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर तैयारियों की. भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए आपको कौन से विशेष कार्य करना हैं? साथ ही होगी राशियों की सटीक भविष्यवाणी. उनकी जिनका आज जन्मदिन है बताएंगे निरोगी भव में क्या है खास. पहले जानते हैं आज का पंचांग.
In our show Chal Chakra we Will talk today about festival of Maha Shivaratri. That will you do to get the blessings of Lord Shiva? For this, know about preparations for the eve of Mahashivaratri. Also know Which special task do you have to do to please Lord Shiva? Also the exact prediction of the zodiac signs . First know the Panchang of today.