चाल चक्र में आज आपको बताएंगे शुक्र का हमारे जीवन पर किस तरह का सामान्य प्रभाव पड़ता है? शुक्र मुख्य रूप से हमारे जीवन के सुख से संबंध रखता है. वैभव, ऐश्वर्य, सम्पदा और ग्लैमर, शुक्र की कृपा से ही मिलते हैं. जीवन में प्रेम, करुणा और सौंदर्य शुक्र के कारण ही आता है. पुरुषों के जीवन में स्त्री सुख भी शुक्र के कारण मिलता है. कोई भी वैवाहिक जीवन शुक्र की कृपा से ही चलता है.