ज्योतिष में शुक्र को ग्लैमर और विलासिता का ग्रह माना जाता है. बुध को अभिव्यक्ति का ग्रह माना जाता है. सिर्फ शुक्र का प्रभाव हो तो व्यक्ति किसी भी ग्लैमर के क्षेत्र में जाता है. ये फिल्म, मीडिया, मॉ़डलिंग, कला और संगीत आदि हो सकता है. परन्तु अगर शुक्र के साथ बुध भी मजबूत हो तो फिल्ली दुनिया और अभिव्यक्ति के क्षेत्र में जाना तय होता है.