आज चाल चक्र में हम बात करेंगे कि महिलाओं के तनाव के लिए कौन कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं और महिलाओं का तनाव दूर करने के लिए क्या करना चाहिए. वैसे तो तनाव के लिए मुख्य रूप से चन्द्रमा जिम्मेदार होता है, लेकिन महिलाओं के तनाव में मंगल और बृहस्पति की भूमिका भी होती है. इनमे से एक भी ग्रह के गड़बड़ होने से महिलाओं के जीवन में तनाव आ जाता है. आज चाल चक्र के इस खास एपिसोड में हम बात करेंगे महिलाओं के तनाव पर और साथ ही जानेंगे आपका दैनिक राशिफल.
Today in this episode of Chaal Chakra, we will talk about the stars that are responsible for the stress of women. Pandit Shailendra Pandey will give you some tips to relieve the stress of women. You will also get to know about your daily horoscope. Watch Chaal Chakra.