चाल चक्र में जानते हैं कि वर्ष 2018 में कौन सी राशि वाले जातकों पर साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. शनि की इस स्थिति के कारण वृश्चिक, धनु और मकर राशि पर साढ़ेसाती चल रही है. तीनों राशियों की साढ़ेसाती की स्थिति अलग-अलग है और तीनों राशियों पर इसके प्रभाव भी अलग-अलग हैं. आइए जानते हैं शनि की साढ़े साती के प्रभाव को कम करने के लिए राशि अनुसार क्या उपाय करने चाहिए.
In this episode of Chal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey will tell you the affect of sade-sati on your zodiac sign in 2019. This year Scorpio, Sagittarius, and Capricorn are under the influence of Saturn. Know the astrological measures to turn your stars into your favour. Also, know the daily horoscope in Chal Chakra. Watch this video to know more.