चाल चक्र में आज बात करेंगे नमक के खास चमत्कारिक उपायों की. नमक से कैसे नकारात्मक ऊर्जा को खत्म किया जा सकता है. बात करेंगे नमक के चमत्कारी गुणों की और बताएंगे की कैसे नमक के गलत प्रयोग से कैसे जिंदगी में उठापटक हो सकती है. इसके साथ ही होगी राशियों की सटीक भविष्यवाणी और बताएंगे आज का शुभ पहर क्या है और चर्चा होगी उनकी जिनका आज जन्मदिन है, लेकिन सबसे पहले जानेंगे आज का पंचांग.
In today show Chaal Chakra, we will talk about special tips related salt. How can negative energy be eliminated by salt? Will talk about the miraculous properties of salt and how the wrong use of salt can lead to a life problems. With this, we will tell you the exact prediction of your zodiac signs and will be discussed which of their birthday today, but first of all know Panchag.