अक्सर लोग पूछते हैं कि फला काम कब शुरू करें कि फायदेमंद रहे. या कोई काम कर रहे हैं तो चिंता रहती है कि उसमें कोई नया काम कब जोड़ें कि घाटा न हो. तो आज जानिए अपने सितारों के अनुसार कब शुरू होगा नया काम. क्या खाकर शुरू करें नया काम की फायदा हो. नया काम शुरू करने में क्या सावधानियां रखें.