चाय चैट में आज हम बात करेंगे गायिका अनुराधा पौडवाल से. हक्कालैंड में मौजूद अनुराधा से हम जानेंगे उनके इस ट्रिप के बारे में. यूरोप घूमकर आईं अनुराधा ने बताया अपने सफर के बारे में. इस दौरान अनुराधा ने बताया कि कुमार शानू ने उन्हें फिर से गाना गाने के लिए प्रेरित किया. देखें- 'चायचैट' का ये पूरा वीडियो.