सरकार के 25 लाख के मुआवजे के ऐलान पर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी का कहना है कि यह मुआवजा कम है. मुझे बच्चों के भविष्य की चिंता हो रही है. मेरी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराई जाए.मैं अपना दर्द उनको बताऊंगी. वहीं इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई थी. आज का दंगल इसी मुद्दे पर है.
The executive of a private company who was allegedly shot dead by constables in Gomti Nagar