सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी शुरुआती जांच में बांग्लादेशी घुसपैठिया निकला है. लेकिन इन खुलासों के साथ ही सियासत भी शुरू हो गई. दिल्ली के चुनावी माहौल में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाने शुरू कर दिये कि सैफ पर हमले के बाद कानून व्यवस्था का हवाला देने वाले केजरीवाल ने तब चुप्पी साध ली है जब हमले का आरोपी बांग्लादेशी निकला. ऐसे में महाराष्ट्र से दिल्ली तक बांग्लादेशी घुसपैठिये के नाम पर सियासत तेज हो गई है. लेकिन सवाल ये कि भारत में घुसपैठ के लिए जिम्मेदार कौन?