अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे देश में रामोत्सव चल रहा है. तो विपक्ष की राजनीति में भी श्रीराम की भक्ति की एंट्री हो गई है. इंडिया गठबंधन में शामिल पहला ऐसा दल आम आदमी पार्टी है जिसने बीजेपी की भक्ति धारा से मुकाबले में आगे बढ़कर सड़कों पर सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया है. अब इस पर तेज हुई सियासत पर देखें दंगल.