दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने सीधे गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांग लिया है. आम आदमी पार्टी दलील दे रही है, कि राजनीतिक फायदे के लिए पुलिस हत्याएं होने दे रही है. AAP का सीधा आरोप है कि हिंदू बच्चों को लेकर भी अब BJP ने राजनीति शुरू कर दी है. सवाल ये कि क्या रिंकू की लाश पर सांप्रदायिक राजनीति नहीं शुरू हो गई है? उसकी हत्या पर धर्म कौन ढूंढ़ रहा है. कल बीजेपी और VHP के नेता इसलिए तूफान खड़ा कर रहे थे कि वो रामभक्त था इसलिए उसे मार दिया गया. यहां ये भी समझना होगा कि 2015 के अखलाक मर्डर केस जैसे मामलों में राजनीति इस बात पर हुई थी कि आज का माहौल सहिष्णु है या नहीं. खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अखलाक के परिवारवालों से मिलने गए दादरी गए थे. लेकिन अब रिंकू शर्मा की हत्या पर उनकी पार्टी ने अभी तक सिर्फ बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है. रिंकू रामभक्त, हत्या पर राजनीति मस्त? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.