मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी पर आज राजनीतिक असर हो ही गया. बांबे हाई कोर्ट ने परमबीर के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई को आदेश दिया है, जिसके बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा हो गया है. पिछले महीने परमबीर सिंह ने अपने ट्रांसफर के बाद सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि अनिल देशमुख ने पुलिस को 100 करोड़ हर महीने वसूली का टारगेट दिया था. परमबीर सिंह अपने आरोपों पर सीबीआई जांच कराने की मांग पर पहले सुप्रीम कोर्ट गए थे. फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने बांबे हाई कोर्ट का रुख किया. बांबे हाई कोर्ट ने परमबीर सिंह के आरोपों को असाधारण और अभूतपूर्व कहा है. कोर्ट ने सीबीई से 15 दिनों में प्राथमिक जांच के लिए कहा है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक जांच एजेंसी अभी एफआईआर नहीं दर्ज करेगी क्योंकि महाराष्ट्र सरकार पहले ही हाई लेवल जांच करा रही है. लेकिन अपनी प्राथमिक जांच के बाद सीबीआई आगे का कदम खुद तय कर सकेगी. देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.
Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh resigned on Monday after the Bombay High Court ordered a CBI probe into the allegations of extortion against him by former Mumbai police commissioner Param Bir Singh. The Maharashtra government will be knocking on the doors of the Supreme Court against the Bombay High Court order in the Anil Deshmukh case. Now the question arises that is Anil Deshmukh forced to resign? Watch this episode of Dangal.