दिल्ली वालों के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल ही इस्तीफे की घोषणा कर दी है. नया सीएम कौन होगा इसके लिए सुबह से आम आदमी पार्टी के नेताओं का मंथन चल रहा है. पक्ष-विपक्ष के बीच आरपों-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या केजरीवाल ने अगला विधानसभा चुनाव जीतने के लिए इस्तीफे का पैंतरा चला है?