आज का दंगल राम मंदिर को लेकर है. अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं. 22 जनवरी के कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को ही अयोध्या की यात्रा पर जा रहे हैं. क्या देश के प्रधानमंत्री का मंदिरों में जाना संविधान के खिलाफ है? क्या बीजेपी को राम मंदिर का चुनावी फायदा मिलता देख विपक्षी दल परेशान हो रहे हैं? ऐसे तमाम सवालों पर देखें चित्रा त्रिपाठी के साथ दंगल में चर्चा.
Preparations are in full swing for the inauguration of Ram Janmabhoomi temple in Ayodhya. Before the program of 22 January, the Prime Minister will visit Ayodhya on 30 December. Are the opposition parties getting worried about seeing the BJP getting the electoral benefit of Ram Temple? Watch the debate in Dangal with Chitra Tripathi.