जरंग दल मध्य प्रदेश में पोस्टर लगा रहा है कि अपने त्योहार पर अपनों से व्यवहार यानी बिजनेस करना है. दूसरी ओर महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक में बंटेंगे तो कटेंगे और, न बटेंगे न कटेंगे जैसे पोस्टर की पॉलिटिक्स चल रही है. उत्सव के ऐसे दोहरे मौके पर सियासत भी दोहरी हो रही है.