बलिया में जो बवाल हुआ, उसने पूरे सूबे को हिला के रख दिया. पुलिसवालों और अधिकारियों की मौजूदगी में खूनी खेल खेला गया, मगर बवाल किसने किया, बवाल क्यों हुआ, गोलीकांड का सच क्या है, और गोलीकांड कैसे हुआ, इन सवालों के जवाब तलाशने की बजाय, गोलीकांड में जाति का एंगल आ गया है. बलिया के बीजेपी विधायक ने खुलकर ऐलान कर दिया है कि आरोपी क्षत्रिय है इसलिए वो क्षत्रिय का साथ देंगे. तो क्या ये समझा जाए कि अपराध में भी अब जाति का एंगल तलाशा जाएगा या फिर जाति देखकर तय किया जाएगा कि अपराधी का समर्थन करना है या विरोध. देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ