मणिपुर से जुड़े मुद्दों पर संसद में पीएम मोदी ने करीब 42 मिनट, गृह मंत्री अमित शाह ने 40 मिनट और राहुल गांधी ने 16 मिनट तक बात की. लेकिन इस पूरी चर्चा में भारत माता के नाम पर सियासत शुरू हो गई जो शायद 2024 के चुनाव तक जाने वाली है. देखिए दंगल.
PM Modi, Amit shah and Rahul Gandhi spoke for about 42 minutes, 40 minutes and 16 minutes, respectively, in Parliament on Manipur issue. Now, politics has started in the name of Bharat Mata, Watch Dangal.