बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत पर बड़ा आऱोप लगाकर सनसनी मचा दी है. उन्होंने कहा कि मुझे राउत ने मुंबई न आने की धमकी दी है. रनौत ने यहां तक कह दिया है कि मुझे मुंबई पीओके जैसी लग रही है. कंगना रनौत का ये बयान ऐसे समय में आया है जब सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर उन्होंने पहले से ही मुंबई पुलिस और उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. कंगना रनौत के इस बयान को लेकर शिवसेना नेताओं की ओर से कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही है. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पीओके से मुंबई की तुलना शर्मनाक है, लेकिन बीजेपी रनौत का साथ दे रही है. देखिए दंगल में पूरी बहस.