बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB की जांच बेहद तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है. आज अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और क्वान की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ NCB ने पूछताछ की है. लेकिन NCB जिस बात का इंतजार सबको है, वो है दीपिका पादुकोण से पूछताछ । NCB ने कल उसे अपने दफ्तर बुलाया है. इस बीच 30 जुलाई 2019 की करण जौहर के घर हुई पार्टी भी NCB की जांच के दायरे में आ सकती है। इसमें दीपिका शामिल हुई थीं. NCB को शक है कि इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था, कोकीन का इस्तेमाल होने का शक है। NCB की राडार पर इस पार्टी में मौजूद लोग भी आ सकते हैं. उधर आज रकुल प्रीत सिंह ने कबूला है कि उसने रिया के साथ ड्रग्स पर बातचीत की थी. इसीलिए आज दंगल में हम पूछ रहे हैं कि रैकेट में रकुल, दीपिका की बत्ती गुल?