आज का दंगल देश के महामहिम राष्ट्रपति के अपमान पर है और नमक के नाम पर शुरू हुए नये सियासी घमासान पर है. कांग्रेस के नेता उदित राज ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर बेहद अपमानजनक ट्वीट किया है. हालांकि उदित राज इसे निजी हैसियत से की गई टिप्पणी बता रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और अजॉय कुमार ने द्रौपदी मुर्मू के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. ऐसे में अब बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी के ऊपर आदिवासी और महिला विरोधी होने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखें दंगल
Congress leader Udit Raj has made a very derogatory tweet on country's President Draupadi Murmu. However, Udit Raj is calling it a comment made in a personal capacity. Earlier, Congress leaders Adhir Ranjan Chowdhury and Ajoy Kumar had used derogatory words for Draupadi Murmu. Now, BJP has started accusing the Congress party of being anti-tribal and anti-women. Watch Dangal with Anjana Om Kashyap.