देश में एक बार से कोरोना की लहर से कोहराम मचा हुआ है. तमाम राज्यों में दूसरी लहर में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. यहां बढ़ते केस को देखते हुए कई शहरों में ना सिर्फ लॉकडाउन लगाया गया है बल्कि इसे कई शहरों में कुछ दिनों के लिए बढ़ा भी दिया गया है. मध्य प्रदेश के तमाम शहरों के साथ साथ देश के दूसरे राज्यों में भी कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचा रही है. एमपी के कई शहरों में जहां लॉकडाउन बढ़ाया गया है. वहीं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं. महाराष्ट्र के बाद यूपी में सबसे अधिक 12787 नए मामले सामने आए हैं. एमपी से सटे छत्तीसगढ़ में भी 10 हजार से अधिक केस दर्ज हुए हैं. दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. देखें दंगल.
India reported over 1,45,384 new Covid-19 cases and 794 fatalities due to the infection in the last 24 hours, according to the figures released by the Union Health Ministry. Lockdown has been extended in multiple cities in Madhya Pradesh to contain the spread of Covid-19. The decision was taken after a review meet on Saturday chaired by MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan. The state had nearly 30,500 active cases as of Friday night. In this episode of Dangal, we will discuss that why MP has to extend the lockdown, watch the video to know.