कोरोना की मार बहुत तेज हो गई है, आज कोरोना मरीजों की तादाद 300 के पार पहुंच गई. हर बीतते-बीतते दिन के साथ कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. इसी हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. भारत का चैलेंज है कि वो इस दौरान कोरोना के चेन को आगे बढ़ने से रोके. भारत का चैलेंज है कि इस महामारी से निपटने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ सके. वैसे तो देश के तमाम लोग कोरोना को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ असावधानियां नजर आई हैं. गैरजिम्मेदार रवैया, लापरवाही ये सब कोरोना फैलने के इस वक्त में बेहद खतरनाक हो सकता है. इसीलिए आज दंगल में हम सवाल कर रहे हैं कि क्या जनता कर्फ्यू के आगे लॉकडाउन है? देखें वीडियो.