कोरोना की दूसरी लहर का खतरा अभी टला भी नहीं है कि तीसरी लहर की आहट सुनाई देने लगी है. वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को लेकर जताया है. राजस्थान के दो जिलों में बड़ी संख्या में बच्चों के अचानक कोरोना पॉजिटिव आने की खबर ने चौकन्ना कर दिया है. दूसरे राज्यों में भी बच्चों को कोरोना ने तेजी से बीमार करना शुरु कर दिया है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने इस खतरे को भांपते हुए बड़ी बैठक की और इसके लिए रणनीति भी बनाई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी झांसी दौरे के दौरान बच्चों के लिए बने वॉर्ड की तैयारी का जायजा लिये. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर देश के भविष्य को कैसे बचाएंगे. नौनिहालों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए सरकार के पास क्या है प्लान?
Epidemiologists are of the strong opinion that the third wave of Coronavirus is likely with not much evidence of it being worse in kids but there would be no excuses for India to not prepare. An abundance of the population is a matter of concern for India that could see the third wave. Many states are reporting a high number of COVID cases in Children's. In this episode of Dangal, watch What plan does the government have for children in the third wave of Corona?